पांच परीक्षा केंद्रों पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जारी, दर्जनों परीक्षार्थियों से परीक्षा छूटीं

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, डुमरा समेत कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जारी है.

By VINAY PANDEY | December 16, 2025 6:34 PM

सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, डुमरा समेत कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जारी है. मंगलवार को भी सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. गुरुकुल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या नूतन रमण से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रथम पाली में लेखाशास्त्र एवं वित्त, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं जंतु-शास्त्र विषय की परीक्षा हुई. वहीं, दूसरी पाली में प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में 475 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, दूसरी पाली में सभी 410 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा आगामी 20 दिसंबर तक चलेगी. पहली पाली सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 1.00 से शाम 4.00 बजे तक आयोजित की जा रही है. वहीं, नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ बबिता कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पहली पाली में 528 में 524 व दूसरी पाली में 493 में 488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. आरएसएस साइंस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ मो असगर से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 452 में 438 व दूसरी पाली में 552 में 532 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इधर, डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र के संचालक विभाकर कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पहली पाली में 556 में 553 व दूसरी पाली में 304 में 303 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज के संचालक प्रो अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पहली पाली में 482 में 480 व दूसरी पाली में 251 में 246 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है