210 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार के देर शाम सीमावर्ती गांव बलुआ टोला के समीप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.
मेजरगंज. माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने सोमवार के देर शाम सीमावर्ती गांव बलुआ टोला के समीप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 210 बोतल नेपाली देसी शराब और तस्करी में प्रयुक्त एक होंडा एसपी बाइक इसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 30 एपी 4232 बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मजकोठवा गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर वरुण कुमार के लिखित आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. कौशल विकास केंद्र से बाइक की चोरी, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव निवासी राजकुमार महतो के पुत्र संजय कुमार महतो ने बाइक चोरी के बाबत स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विगत 14 दिसंबर को वे अपने सगे भाई रोहित कुमार का ग्लैमर बाइक लेकर रून्नीसैदपुर स्वास्थ्य मिशन कौशल विकास केंद्र में बैठक के लिये गये. सभा कक्ष के बाहर अपनी बाइक (बीआर 06 एभी 8319) को खड़ा कर उन्होंने उसे लॉक कर दिया और स्वास्थ्य मिशन की बैठक में चले गये. बैठक समाप्त होने के पश्चात बाहर निकलने पर अपना बाइक गया पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
