पोखर में डूबने से भाई-बहन समेत तीन की मौत
थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव में मंगलवार की दोपहर पोखर में डूबने से एक ही परिवार के भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गयी.
बाजपट्टी (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव में मंगलवार की दोपहर पोखर में डूबने से एक ही परिवार के भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गांव के जूही दफाली की पुत्री शबाना खातून (15 वर्ष), पुत्र सलाउद्दीन (11 वर्ष) व पौत्र एहसान (9 वर्ष) के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुअनि पूजा कुमारी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन की. हालांकि, परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया के बाद वापस लौट गयी. मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के भाई-बहन व उनका भतीजा पोखर के पास खेल रहे थे. खेलने के दौरान तीनों पोखर में स्नान करने लगे. इसी क्रम में गहरे पानी में डूबने से तीनों की तत्काल मौत हो गयी. तीनों बच्चों की मौत से घर में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत बच्चों का पिता व दादा ऑटो चालक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
