पीएम आवास योजना (ग्रामीण) : डुमरा प्रखंड के 1347 लाभुकों द्वितीय व तृतीय किस्त का इंंतजार

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 के स्वीकृत सैकड़ों आवास का निर्माण द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि के अभाव में प्रभावित हो रहा है.

By VINAY PANDEY | December 16, 2025 6:29 PM

डुमरा. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 के स्वीकृत सैकड़ों आवास का निर्माण द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि के अभाव में प्रभावित हो रहा है. निर्माणाधीन आवास को पूर्ण कराने के लिए प्रखंड के सैकड़ों लाभुकों की नजर योजना के तहत मिलने वाली किस्तों पर है. इनमें 1347 लाभुक ऐसे हैं, जो घर निर्माण का अधिकांश हिस्सा पूरा कर योजना के तहत मिलने वाली द्वितीय व तृतीय क़िस्त के उम्मीद में है. बताया गया है कि यह समस्या फंड उपलब्ध न होने के कारण उत्पन्न हुई है. विभाग से फंड मिलने के बाद ही लाभुकों को उनका निर्धारित किस्त (सहायता राशि) उपलब्ध हो सकेगी.

— 3509 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

उक्त योजना के तहत प्रखंड के 3509 लाभुकों को प्रथम राशि उपलब्ध करायी गयी थी. इनमें 2139 लाभुकों को द्वितीय क़िस्त तो 664 लाभुकों को तृतीय क़िस्त उपलब्ध करा दी गयी है, जबकि 675 लाभुक को द्वितीय व 672 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि फंड के अभाव उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसके अलावे कई ऐसे लाभुक हैं, जिनकी स्वीकृति तो मिल गयी, लेकिन प्रथम किस्त नहीं मिल सकी है.

— 1160 लाभुकों ने पूर्ण किया आवास

प्रखंड के 1160 लाभुकों ने अपना आवास निर्माण को पूर्ण करा लिया है. विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने में तृतीय किस्त की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों के साथ-साथ वैसे भी लाभुक शामिल है, जिन्हें तृतीय किस्त की राशि नहीं मिली है. बताते चले कि उक्त योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग लाभुकों को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में उपलब्ध कराता है.

— एक नजर में आवास योजना की रिपोर्ट

▪︎ प्रथम किस्त प्राप्त लाभुक : 3509

▪︎ द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुक : 2139

▪︎ तृतीय किस्त प्राप्त लाभुक : 664

▪︎ आवास पूर्ण कराने वाले लाभुक : 1160

— पंचायतवार लाभुकों की संख्या व पूर्ण आवास

ग्राम पंचायत प्रथम किस्त आवास पूर्ण

आजमगढ़ 293 115

बेरवास 159 88

भासर मच्छहा उतरी 191 52

भासर मच्छहा दक्षिणी 212 66

भूपभैरो 56 30

विशनपुर 280 60

खैरवा 41 24

कुम्हरा विशनपुर 404 137

लगमा 382 80

मेथौरा 196 118

मिर्जापुर 32 25

मिश्रौलिया 114 44

मुरादपुर 218 76

परोहा 194 32

रामपुर परोरी 170 45

रंजीतपुर पूर्वी 170 24

रंजीतपुर पश्चिमी 336 108

रसलपुर 61 36

— क्या कहते हैं अधिकारी

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण कार्य का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी आवास सहायक व पर्यवेक्षक क्षेत्र में भ्रमण कर लाभुकों के आवास निर्माण की अद्यतन प्रगति से विभाग को अवगत करा रहे हैं. उक्त योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति प्रखंड में बेहतर है. विभाग से राशि मिलते ही लाभुकों को उपलब्ध करायी जायेगी.

कुमार विमल आदित्य, प्रभारी बीडीओ, डुमरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है