Sitamarhi : गणपति पूजा के पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

गणेश चतुर्थी पर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किये जाने के बाद माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

By RATIKANT JHA | August 30, 2025 7:04 PM

पुपरी.

गणेश चतुर्थी पर अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किये जाने के बाद माहौल भक्तिमय बना हुआ है. नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में गणपति पूजा समिति की ओर से बनाये गये भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के बीच स्थापित गणपति प्रतिमा की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. प्रखंड क्षेत्र के हरदिया, रामखेतारी, हरिहरपुर व भीमा मकलेश्वर में भी गणपति की मूर्ति स्थापित की गयी है. ग्रामीण युवाओं द्वारा आकर्षक सजावट के बीच स्थापित गणपति की प्रतिमा को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. शाम ढ़लते ही पूजा पंडालों व मेला में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है. सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन, पूजा समितियों के लोग व स्वयंसेवक तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है