Sitamarhi : बागमती के जलस्तर बढ़ने से भरथी गांव का चचरी पुल ध्वस्त

अब नाव के सहारे ही भरथी गांव के लोग नदी को पार कर तटबंध पर पहुंच सकेंगे और वहां से प्रखंड व जिला मुख्यालय आ व जा सकेंगे.

By RATIKANT JHA | May 31, 2025 6:26 PM

आधा दर्जन गांव के लोगों की बढ़ी परेशानी

Sitamarhi : रुन्नीसैदपुर.

बागमती नदी के जलस्तर में शुक्रवार की रात अचानक बढ़ोतरी होने से नदी की मुख्य धारा पर प्रखंड क्षेत्र के तिलकताजपुर पंचायत के भरथी गांव के समीप बना बांस की चचरी पुल ध्वस्त गया. चचरी पुल के ध्वस्त हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई शुरू हो गयी है. अब नाव के सहारे ही भरथी गांव के लोग नदी को पार कर तटबंध पर पहुंच सकेंगे और वहां से प्रखंड व जिला मुख्यालय आ व जा सकेंगे या फिर उन्हें करीब 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी. भरथी गांव के निवासी दिग्विजय सिंह व रंधीर सिंह ने बताया कि नदी में पानी के जलस्तर में कमी आने पर पंचायत के मुखिया के द्वारा इसी वर्ष जनवरी माह में नदी के भरथी घाट पर करीब 300 फुट लंबा बांस की चचरी पुल का निर्माण कराया गया था. इस पुल के निर्माण पर करीब डेढ़ लाख रूपये व्यय किये गये थे. बताया गया कि इस पुल के ध्वस्त होने से भरथी के अलावा बागमती के अंदर बसे रमनगरा, मानपुर जऊंआ, शिवनगर, तिलकताजपुर व रक्सिया के लोगों को आवागमन में परेशानी शुरू हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय आने-जाने के लिये वहां के लोगों को करीब 100 रुपये ऑटो किराया के रूप में व्यय करना पड़ेगा. माॅनसून प्रारंभ होते ही उक्त रास्ता भी बंद हो जायेगा. इसके बाद नाव ही आवागमन का एकमात्र सहारा बचेगा. ग्रामीण रामनारायण सिंह, भाग्य नारायण सिंह, महेश सिंह, सौरभ कुमार, बजरंगी सिंह व घनश्याम सिंह ने बताया कि विगत वर्ष नदी में तेज बहाव का हवाला देकर जिला प्रशासन की ओर से नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. इस कारण भरथी के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बागमती नदी के भरथी घाट पर मोटर बोट की व्यवस्था व परिचालन करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है