sitamarhi news : तेजाब डालकर विवाहिता की हत्या का प्रयास, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया गांव में दहेज को लेकर तेजाब डालकर एक विवाहिता की हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है.

By VINAY PANDEY | May 13, 2025 6:55 PM

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया गांव में दहेज को लेकर तेजाब डालकर एक विवाहिता की हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में पीड़िता रूही खातून ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 11 वर्ष पहले उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मो अब्दुल समद से हुई थी. शुरू में सब ठीक रहा पर बाद में दो लाख की मांग किया जाने लगा. कहीं से व्यवस्था करके पिता ने 50 हजार दिया, लेकिन इससे बात नहीं बनी. अक्सर उसके साथ मारपीट किया जाता था. मामले में पति के अलावा ससुराल पक्ष के रजी अहमद, मोमिना खातून एवं राबिया खातून को आरोपित किया है. ट्रेन की चपेट में आकर युवक जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर पुपरी. सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर स्थित बछारपुर हॉल्ट के निकट मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आ जाने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया हैं. जख्मी थाना क्षेत्र के बछारपुर निवासी लक्ष्मी साह के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश साह को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है