कृषि योजनाओं का लाभ चाहते हैं, तो बनवा लें फार्मर आइडी

अगर कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो फार्मर आइडी बनवा लें. यह आइडी रहने पर ही किसी भी किसान को लाभ मिलेगा, वरना हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं कर पाएंगे.

By VINAY PANDEY | January 12, 2026 6:46 PM

सीतामढ़ी. अगर कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो फार्मर आइडी बनवा लें. यह आइडी रहने पर ही किसी भी किसान को लाभ मिलेगा, वरना हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं कर पाएंगे. मुख्य सचिव के आदेश पर सभी पंचायतों में फार्मर आइडी बनाने के लिए शिविर लगायी जा रही है. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से किसानों का आइडी बनाया जा रहा है. इधर, इसमें शिथिलता बरतने पर सीएससी संचालकों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

शिविर में किसानों की ई-केवाइसी भी जारी

डीएओ शांतनु कुमार ने अपील की है कि किसानों का फार्मर आइडी बनाया जाना है. साथ ही ई-केवाइसी भी की जा रही है. उक्त दोनों कार्यों के लिए पंचायतों में शिविर लग रही है. सभी किसानों के लिए आइडी एवं ई-केवाइसी जरूरी है. अगर किसान उक्त दोनों कार्यों में पीछे रहे, तो उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं क्रमशः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है.

तीन प्रकार से करा सकते हैं फार्मर आइडी

डीएओ कुमार ने बताया कि कोई भी किसान तीन तरह से फार्मर आइडी बनवा सकते है. पहला, कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी से मिलकर कैंप के माध्यम से. दूसरा, सीएससी केंद्र/वसुधा केंद्र के माध्यम से. तीसरा, स्वयं भी फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग का वेबसाइट पर कर सकते हैं.

22 सीएससी संचालक की आइडी बंद

फार्मर आइडी बनाने में शिथिलता बरतने पर जिले के 22 सीएससी संचालकों का आइडी बंद कर दिया गया है. इनमें क्रमशः रियाज अहमद, नीतीश कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत पासवान, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, मणि भूषण कुमार चौधरी, अश्विनी कुमार, आशुतोष रंजन, कृष्ण कुमार, अरशद रेजा, नदीम, रंजन कुमार, श्यामबाबू कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, अविनाश कुमार, जितेश कुमार, पंकज कुमार और अमरजीत राम शामिल है. इसकी पुष्टि सीएससी के जिला समन्वयक सागर कुमार ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है