sitamarhi news : डुमरा में पत्नी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस शनिवार की रात हरिछपरा गांव में छापेमारी कर पत्नी की हत्या मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | May 4, 2025 7:19 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस शनिवार की रात हरिछपरा गांव में छापेमारी कर पत्नी की हत्या मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जगन्नाथ मुखिया के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, सुरसंड थाना के मलाही गांव निवासी अवधी देवी ने डुमरा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि पुत्री अमृता कुमारी की शादी 12 वर्ष पूर्व हरिछपरा गांव निवासी बालदेव मुखिया के पुत्र जगन्नाथ मुखिया के साथ किया था. एक मई को जगरनाथ मुखिया अपने परिवार वाले के सहयोग से मारपीट कर पुत्री की हत्या कर दी. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है