400 शिक्षित बेरोजगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सीतामढ़ी : स्नातक एवं बुद्धिजीवी संगठन की ओर से मंगलवार को नगर के रेडक्रॉस भवन में चार सौ शिक्षित बेरोजगारों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया. संस्था की ओर से कहा गया है कि जिले के सभी शिक्षित बेरोजगारों के लिए संगठन ने एलान किया गया है कि जो भी पार्टी शिक्षित बेरोजगारों को एक हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:04 PM

सीतामढ़ी : स्नातक एवं बुद्धिजीवी संगठन की ओर से मंगलवार को नगर के रेडक्रॉस भवन में चार सौ शिक्षित बेरोजगारों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया. संस्था की ओर से कहा गया है कि जिले के सभी शिक्षित बेरोजगारों के लिए संगठन ने एलान किया गया है कि जो भी पार्टी शिक्षित बेरोजगारों को एक हजार से पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता या एक लाख से पांच लाख तक रोजगार के लिए ब्याज मुक्त बैंक लोन देगी, शिक्षित बेरोजगार उसी दल को वोट देंगे.

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के हर जिले के सभी पंचायतों में एक सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. अब तक करीब एक लाख से ऊपर बेरोजगार अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इस बार जो पार्टी शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए संगठन के साथ लिखित वादा करेगी, बेरोजगार लोग उसी दल को वोट देंगे अन्यथा बिहार के सभी सीटों पर संगठन अपना उम्मीदवार जितायेगी. हर पंचायत से एक सौ शिक्षित युवा इस संकल्प के साथ तैयार बैठे हैं. धन्यवाद ज्ञापन राजन कुमार ने किया.