दुर्गा पूजा के लिए चंदा मांगना पड़ा मंहगा, दुकानदार ने उड़ेल दिया एसिड, कई लोग घायल

Patna : एक दुकानदार से दुर्गा पूजा के मौके पर चंदा मांगना काफी मंहगा पड़ गया. पहले तो दुकानदार ने चंदा देने से इंकार कर दिया और जब विवाद बढ़ तो उसने युवकों पर तेजाब फेंक दिया.

By Prashant Tiwari | October 12, 2024 11:38 AM

बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां युवकों को एक दुकानदार से दुर्गा पूजा के मौके पर चंदा मांगना काफी मंहगा पड़ गया. पहले तो दुकानदार ने चंदा देने से इंकार कर दिया और जब विवाद बढ़ तो उसने युवकों पर तेजाब फेंक दिया. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. 

दुकान के पास  खड़ी स्कूटी को किया आग के हवाले   

जानकारी के अनुसार, मामला पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोधी कटरा पुलिस चौकी के पास का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ युवक दुर्गा पूजा के लिए सोना दुकानदार के पास चंदा मांगने गए. आभूषण व्यवसायी ने चंदा देने से इंकार कर दिया. जिससे युवकों और दुकानदार के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने दुकान में रखी तेजाब की बोतल युवकों के ऊपर फेंक दी. इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. साथ ही दुकान के पास लगी स्कूटी में आग लगा दी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Government Job : युवाओं को CM नीतीश ने दिया दशहरा का गिफ्ट, यहां निकाली बंपर भर्ती, 56,400 तक मिलेगी सैलरी

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन ने सोना दुकानदार को हिरासत में लिया और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें : Weather Forecast : बेफिक्र होकर घूमिए मेला, कहीं नहीं होगी बारिश, बिहार से होने लगी मानसून की विदाई