शेखपुरा में पान के खेत में छिपा है बाघ, ग्रामीणों में दहशत

शेखपुरा : सदर शेखपुरा प्रखंड के कोसरा पंचायत अंतर्गत खाखड़ा गांव में गुरुवार की शाम पान खेत के बरेठ में एक बाघ घुस जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कुसुमभा ओपी पुलिस को दूरभाष पर जानकारी दी गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ओपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2024 8:10 PM

शेखपुरा : सदर शेखपुरा प्रखंड के कोसरा पंचायत अंतर्गत खाखड़ा गांव में गुरुवार की शाम पान खेत के बरेठ में एक बाघ घुस जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कुसुमभा ओपी पुलिस को दूरभाष पर जानकारी दी गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. तत्काल ग्रामीणों को वहां से दूरी बनाये रखने की सलाह दी. ओपी प्रभारी ने बताया कि पान के बरेठ में बाघ होने की खबर मिलाने पर ग्रामीणों को रात के अंधेरे में खुलेमें शौच जाने से भी मना किया. गया है. हालांकि बाघ से किसी भी ग्रामीण के आहत होने की खबर नहीं है. इसके साथ ही इस घटना को लेकर एसपी राजेंद्र कुमार भील के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचना दे दी गयी है.

जानकारीके मुताबिक पंचायत के पूर्व मुखिया निवास कुमार ने बताया कि खाखड़ा गांव के संजय कुमार नामक कृषक अपने पान के बरेठ (पान की खेती के लिए बने बांस के घेरे)में दवा का छिड़काव कर रहा था. इसी क्रम में उनकी नजर एक विशाल आकार के बाघ पर पड़ी. मौके पर किसी तरह जान बचाकर भागे. उक्त कृषक ने बरेठ के दरवाजे को बंद कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. बरेठ में बाघ होने की खबर पर ग्रामीणों का हुजूम वहां एकत्रित हो गया. यह घटना शेखपुरा – साहपुर सड़क मार्ग के खाखड़ा गांव से पहले बने पुल के उत्तरी छोर पर करीब 1 किलोमीटर बीच वधार मेंघटीबतायी जातीहै. इस घटना को लेकर डीडीसी निरंजन कुमार झा ने वन विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा है. ग्रामीणों के मुताबिक नवादा के सीमावर्ती पर स्थित इस गांव में बाघ झारखंड के जंगलों से भटक कर आ गया है

Next Article

Exit mobile version