फसल काटने गये युवक की गोली मार कर हत्या

चेवाड़ा के एकरामा गांव की घटना में नौ पर हुई प्राथमिकी... शेखपुरा : चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव में आर्मी की दौड़ में सफल अभ्यर्थी की अपराधियों ने लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह आठ बजे अंगपुर गांव के बधार में युवक मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:29 AM

चेवाड़ा के एकरामा गांव की घटना में नौ पर हुई प्राथमिकी

शेखपुरा : चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गांव में आर्मी की दौड़ में सफल अभ्यर्थी की अपराधियों ने लोहे के रॉड से पिटाई करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह आठ बजे अंगपुर गांव के बधार में युवक मजदूर लेकर मसूर काटने गया था. मृतक युवक रामाधीन यादव का पुत्र जय प्रकाश यादव बताया जाता है. घटना को लेकर पीड़ित पिता के फर्द बयान पर चेवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें गांव के ही अशोक यादव, धानो यादव, रणवीर यादव, सुरेश यादव, पत्नी मिनता देवी,
माधुरी देवी, रामजीवन यादव समेत नौ को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक मां-पिता एवं ससुर के साथ घटनास्थल पर मंसूर का फसल काटने गया था. इसी क्रम में अपराधियों ने लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर दिया. लेकिन, जब दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ गया तब अपराधियों ने फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने युवक को दो गोली मारी है. पुलिस ने खून से सना लोहे का रॉड बरामद कर लिया. युवक की मां मंजू देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह नवादा जिले के हिसुआ गांव निवासी किशोर यादव घर से कटनी के लिए बुला कर ले गये थे.
पीड़ित मां ने विलाप करते हुए कहा कि चुकी गांव में पिछले तीन वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. ऐसी स्थिति में हिसुआ के किशोर यादव की बेटी के साथ मई माह में विवाह तय किया गया था. पीड़ित मां ने यह भी आरोप लगाया कि दो दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने उसके घर की खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना की शिकायत लेकर वह चेवाड़ा थाने में की गयी थी. लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. आखिरकार मंगलवार की सुबह अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी.