आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा

शेखपुरा : सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर गुरुवार को कर्मियों द्वारा नजराना वसूली के खिलाफ आवेदकों ने जमकर हंगामा किया. आवेदकों ने कर्मियों पर सौ रुपये लेकर बिना कतार के ही आवेदन जमा कर लेने का आरोप लगाया. आक्रोशितों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जाति, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 3:59 AM

शेखपुरा : सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर गुरुवार को कर्मियों द्वारा नजराना वसूली के खिलाफ आवेदकों ने जमकर हंगामा किया. आवेदकों ने कर्मियों पर सौ रुपये लेकर बिना कतार के ही आवेदन जमा कर लेने का आरोप लगाया.

आक्रोशितों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जाति, आवासीय प्रमाणपत्र बनाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ लग रही है. इससे दिन भर कतार में लगे रहने के बाद भी आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है, जबकि सौ रुपये देने वालों को बैक डोर से आवेदन लिया जा रहा है. आवेदकों ने कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सीओ से कार्रवाई की मांग की. आवेदक हरिश्चंद्र, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बैक डोर से आवेदन लेने का विरोध करने के बाद भी कर्मियों ने कतार में खड़े लोगों को नजर अंदाज किया. आवेदकों के हंगामे से करीब आधा घंटा तक कामकाज बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version