खुले में शौच से मुक्ति को लेकर चलाया अभियान

अरियरी : अरियरी प्रखंड को खुले से शौचमुक्त बनाने को लेकर कई गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. सीओ अनुज कुमार की मौजूदगी में प्रखंड के इटहरा, विमान, हुसैनाबाद, डीहा सहित लगभग आधा दर्जन गांव में अभियान चला. इस कार्यक्रम के मौके पर सीओ ने मौजूद ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 5:35 AM

अरियरी : अरियरी प्रखंड को खुले से शौचमुक्त बनाने को लेकर कई गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया. सीओ अनुज कुमार की मौजूदगी में प्रखंड के इटहरा, विमान, हुसैनाबाद, डीहा सहित लगभग आधा दर्जन गांव में अभियान चला. इस कार्यक्रम के मौके पर सीओ ने मौजूद ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा

कि खुले में शौच से मुक्ति को लेकर सभी लोग जागरूकता फैलाएं. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से जहां घर की बहू-बेटियों को लज्जा व शर्म का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा. कार्यक्रम के मौके पर सीओ के अलावा इंदिरा आवास सहायक राहुल कुमार, प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षक शरदचंद्र, कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण रहे.

Next Article

Exit mobile version