इलेक्ट्रिक शवदाह गृह निर्माण की मांग

शिवहर : पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने जिले के श्मशान घाटों की पहचान सुनिश्चत कर उसके निर्माण की मांग डीएम से की है. कहा है कि जिले में नयागांव व पुरनहिया प्रखंड के एक स्थान पर श्मशान घाट होने की बात सामने आ रही है. जिसकी पहचान सीओ के द्वारा कराकर उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:58 AM

शिवहर : पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने जिले के श्मशान घाटों की पहचान सुनिश्चत कर उसके निर्माण की मांग डीएम से की है. कहा है कि जिले में नयागांव व पुरनहिया प्रखंड के एक स्थान पर श्मशान घाट होने की बात सामने आ रही है. जिसकी पहचान सीओ के द्वारा कराकर उसका निर्माण सुनिश्चित कराया जाय. उन्होने शवदाह गृह मुक्ति धाम के बीच के उत्पन्न बाधाओं को दूर कर उसका कायाकल्प करने की मांग की है.वही पंचायतवार इलेक्ट्रीक प्रदूषण मुक्त शवदाह गृह निर्माण की मांग की है.