शरद यादव के निधन पर बिहार में शोक की लहर, जानें नीतीश-लालू से लेकर पप्पू यादव ने क्या कुछ कहा

जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का देर रात 10 बजकर 19 मिनट पर दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. शरद यादव के निधन पर सीएम नीतीश, लालू प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 8:35 AM

पटना: JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. 75 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. समाजवाद वाली राजनीति के जरिए जनता के बीच अलग पहचान बनाने वाले शरद यादव का जाना उनके समर्थकों को दुखी कर गया है. शरद के निधन पर देशभर में शोक की लहर है. पीएम मोदी, लालू यादव से लेकर पप्पू यादव ने शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.

बड़े भाई शरद यादव के निधन से काफी विचलित- लालू यादव

राजद अध्यक्ष लालू यादव फिलहाल सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं. शरद यादव के निधन पर उन्होंने भी गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की है. लालू यादव ने एक वीडियो जारी करते हुआ कहा कि बड़े भाई शरद यादव के निधन से काफी विचलित और दुखी हूं. हमने राम मनोहर लोहिया समेत कई अन्य नेताओं के साथ मिलकर राजनीति की. वे महान समाजवादी नेता थे. स्पष्टवादी थे. उनसे मैं कभी कभी लड़ भी लेता था. मतभेद होता था, लेकिन मनभेद नहीं. वो अब हमारे बीच नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को चीर शांति दें. शोकाकुल परिजनों के लिए संवेदनाएं.

मंडल मसीहा थे शरद यादव- तेजस्वी 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यावद ने भी शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.

सीएम नीतीश ने शोक संवेदना व्यक्त की

शरद यादव के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन दुखद. शरद यादव जी से मेरा बहुत गहरा संबंध था।. मैं उनके निधन की खबर से स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. वे एक प्रखर समाजवादी नेता थे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत- पप्पू यादव 

लोकप्रिय समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी शोक व्यक्त किया है. पप्पू यादव ने कहा कि देश के दिग्गज राजनेता, समाजवाद और सामाजिक न्याय के योद्धा शरद यादव के निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं! राजनीति में मतांतर भले रहा लेकिन उनसे सदैव स्नेह का संबंध रहा! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. सुभाषिणी जी और शांतनु जी के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. पप्पू यादव ने शरद यादव के निधन पर बिहार में राजकीय शोक की घोषणा करने की मांग भी की है.

Next Article

Exit mobile version