बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद पर JDU का कब्जा, CM नीतीश ने यादव नेता को दी अहम जिम्मेदारी
बिहार: विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बीजेपी के खाते में जाने के बाद डिप्टी स्पीकर पद की कुर्सी जनता दल यूनाइटेड के खाते में आई है. इस कुर्सी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सबसे भरोसेमंद साथी और मधेपुरा के आलमनगर से आठवीं बार विधायक बने नरेन्द्र नारायण यादव को इस पद पर नियुक्त कराया है.
बिहार: भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के बिहार विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद का चुनाव हुआ. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुना गया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने ध्वनि मत के जरिए उन्हें निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.
आठ बार के विधायक हैं नरेंद्र नारायण यादव
मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक यादव को पहली बार पिछले वर्ष इस पद पर चुना गया था, जब उन्होंने अपने ही दल के महेश्वर हज़ारी का स्थान लिया था. हज़ारी ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला किया था.
प्रोटेम स्पीकर भी बनाए गए थे यादव
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने हाल ही में यादव को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर भी नियुक्त किया था और वह इस पद पर मंगलवार तक बने रहे. इसके बाद गया टाउन से आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया.
19वें उपाध्यक्ष हैं JDU विधायक
नरेंद्र नारायण यादव स्वतंत्रता के बाद बिहार विधानसभा के 19वें उपाध्यक्ष हैं. आजादी के बाद इस पद पर पहली बार देवशरण सिंह 24 अप्रैल 1946 को आसीन हुए थे और 31 मार्च 1952 तक इस पद पर रहे. स्वतंत्रता से पहले अब्दुल बारी 1937 से 1939 तक उपाध्यक्ष रहे थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री भी रह चुके हैं यादव
साल 1995 में पहली बार बने MLAसाल 1995 में नरेंद्र नारायण यादव पहली बार विधायक बने थे. वह जदयू के बड़े और वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. नरेंद्र नारायण यादव ने साल 1995 से आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव जीत रहे हैं. इस बार उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार नवीन कुमार कोनकरीब 55 हजार वोटों के अंतर से हराया है. यादव इससे पहले बिहार सरकार में कानून और लघु जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश सरकार ने पेश किया 91 हजार 717 करोड़ का अनुपूरक बजट, महिलाओं के लिए खोला खजाना
