सुपौल में 24 घंटे के अंदर मर्डर की दूसरी घटना, लॉ के छात्र की हत्या से लोगों में दहशत

पिछले 24 घंटे के अंदर सुपौल शहर में हत्या की एक के बाद एक दो घटनाएं घट चुकी हैं. सोमवार को बदमाशों ने यहां एक लॉ के छात्र की हत्या कर दी. घटना सदर थाने के बीना रोड की है. लॉ के छात्र की पहचान आशीष कुमार के रूप में की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 2:38 PM

सुपौल. पिछले 24 घंटे के अंदर सुपौल शहर में हत्या की एक के बाद एक दो घटनाएं घट चुकी हैं. सोमवार को बदमाशों ने यहां एक लॉ के छात्र की हत्या कर दी. घटना सदर थाने के बीना रोड की है. लॉ के छात्र की पहचान आशीष कुमार के रूप में की गई है. इससे पहले रविवार को भी बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 24 घंटे के भीतर शहर में दूसरी हत्या की घटना से इलाके में लोग डरे हुए हैं. लोग पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इधर पुलिस मामले की जांच का भरोसा दे रही है.

डॉक्टर से दिखाने के लिए सुपौल

घटना के संबंध में बताया गया कि लॉ का छात्र आशीष सुपौल से घर लौट रहा था. इसी बीच बदमाशों ने मौका देखकर बीना रोड में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया गया कि आशीष लौकहा का रहने वाला था. वह अपने गांव लौट रहा था. आशीष के बड़े भाई रविंद्र कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुबह से ही उनकी 12 साल की बेटी पेट दर्द से परेशान थी. उसे डॉक्टर से दिखाने के लिए सुपौल जाना था.

अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी

फसल की कटाई की वजह से उन्होंने अपने भाई आशीष को सुपौल जाकर डॉक्टर से दिखाने के लिए कह दिया था. रविवार की शाम आशीष भाभी और भतीजी को लेकर डॉक्टर से दिखाने के लिए सुपौल आया था. डॉक्टरों ने बच्ची को भर्ती करने के लिए कहा. शाम के छह बजे के करीब बच्ची को भर्ती करने के बाद वो घर आ रहा था. इसी क्रम में बीना बेला रोड ढपरिया बसुआर के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी.

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष लॉ की पढ़ाई कर रहा था. इस बार ही उसका लॉ फाइनल हुआ था. इस घटना से पहले डिग्री कॉलेज के पास भी एक और लाश मिली थी. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है. दोनों ही मामलों में अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version