बिहार: बांका में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो पलटी, हादसे में एक छात्र की मौत, मचा कोहराम

बिहार: बांका में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो पलट गयी जिससे ऑटो में सवार सभी बच्चे जख्मी हो गए. दो बच्चों की हालत गंभीर देख भागलपुर रेफर किया गया. लेकिन एक बच्चे की जान नहीं बच सकी. परिजनों में कोहराम मचा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 26, 2023 11:14 AM

बिहार में फिर एकबार स्कूल वाहन की दुर्घटना में छात्र की मौत हुई है. इस बार बांका जिले में ये घटना घटी. जहां एक स्कूली वाहन के दुघर्टनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र की मौत हो गयी है. सदर थाना क्षेत्र के ओढ़नी डैम के पास की ये घटना है. जहां स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर वापस पहुंचाने जा रहे ऑटो के साथ ये घटना घटी है.

बांका के सदर थाना क्षेत्र के ओढ़नी डैम समीप शनिवार को एक स्कूली वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र की मौत हो गयी है. ककबारा खमारी स्थित संचालित इगल माउंटेन स्कूल में छुट्टी होने के बाद नौ छात्र-छात्राओं को घर छोड़ने के लिए एक ऑटो से जा रहा था. इसी क्रम में ओढ़नी डैम के समीप चालक ऑटो से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ऑटो पटल गयी. इसमें सवार सभी छात्र-छात्राएं सहित चालक जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पर सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया.

उपचार के क्रम में दो छात्र की स्थिति गंभीर रहने के वजह से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. रेफर छात्रों में कटहरा गांव निवासी राजू यादव का पुत्र करीब 10 वर्षीय अमरदीप कुमार व छात्र शिवम शामिल था. गंभीर रूप से जख्मी अमरजीत ने मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जख्मी छात्र शिवम खबर लिखे जाने तक इलाजरत बताया गया है. उधर, इस घटना के बाद सांसद गिरिधारी यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version