वार्षिक परीक्षा में बिहार टॉपर व सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
रामरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ारी परिसर में किया गया कार्यक्रम फोटो -7 - मेधा सम्मान समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अतिथि, शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, काराकाट
रामरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ारी परिसर में किया गया कार्यक्रम फोटो -7 – मेधा सम्मान समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ अतिथि, शिक्षक व अन्य. प्रतिनिधि, काराकाट रामरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ारी परिसर में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता रामरूप उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ारी के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार सिंह व संचालन एमएच खान ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गान के साथ किया. छात्र-छात्राओं से स्कूल के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि आज हम सभी को गौरवान्वित होना चाहिए कि प्रदेश में हमारे स्कूल की छात्रा मैट्रिक बोर्ड में बिहार टॉप टेन में खुशी कुमारी ने तीसरा रैंक पाकर पूरे जिले के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है. इस छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. कहा कि छात्रों में विद्वता होनी चाहिए, प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. नकल करना है, तो पढ़ने की नकल करनी चाहिए, महापुरुषों की नकल करनी चाहिए. वर्तमान में छात्रों के ज्यादा छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो रही हैं. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि हमलोगों को उन महान विभूति को याद रखना चाहिए, जो रामरूप उच्च विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा को अलख जगाने का काम किया, जो आज इस स्कूल से बिहार में बेटियों ने टॉप टेन में स्थान पाकर गौरवान्वित किया है. शिक्षा व खेल को अर्थ से न जोड़ा जाए. शिक्षा व खेल में दुर्गुण हो तो इसे दूर करनी चाहिए. शिक्षकों को अपने कर्तव्य को समझना चाहिए. दायित्यों का निर्वहन करना चाहिए .बीडीओ राहुल कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय गोड़ारी प्रधानाध्यापक लाल मोहर राम, बीइओ कलीमुद्दीन, भूमिदान दाता राम प्रसन्न उपाध्याय उर्फ बबुआ जी,गोपेश प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र कुशवाहा, सेवा निवृत्त शिक्षक अशोक तिवारी, समाजिक कार्यकर्ता वकील मियां, अनंत कुमार, कुश त्रिपाठी ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र ,मेडल के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया . स्कूल के प्रधानाचार्य ने बिहार में टॉपर छात्रा खुशी कुमारी व अनुपमा कुमारी को आगे की पढ़ाई के लिए टैब देकर सम्मानित किया. मैट्रिक बोर्ड में 400 अंक से ज्यादा लाने वालों में टॉपर छात्रा खुशी कुमारी के 487 अंक, कृति राज के 472 अंक, अनुपमा कुमारी को 471अंक, शिल्पी कुमारी 468 अंक, ज्योति मौर्य के 466 अंक के साथ 36 छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व पेन डायरी सहित कई अन्य पुरस्कार के पुरस्कृत किया गया . मौके पर स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राएं सहित कई थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
