सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

SASARAM NEWS.तिलौथू थाना क्षेत्र के मीरा सराय के निकट एनएच टू सी पर संतुलन बिगड़ जाने के कारण दो बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ANURAG SHARAN | July 26, 2025 3:45 PM

अमझोर.

तिलौथू थाना क्षेत्र के मीरा सराय के निकट एनएच टू सी पर संतुलन बिगड़ जाने के कारण दो बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों में मोहित यादव व अंकित कुमार का नाम शामिल है. जो इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा ग्राम निवासी बताये जाते हैं. घायलों में मोहित यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सिर में काफी चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को सासाराम रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है