उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करनेवाले इनामी अपराधी सहित दो गिरफ्तार
Sasaram news.करवंदिया थाने की पुलिस व डीआइयू की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों के पास एक बाइक, साढ़े नौ हजार रुपये, दो स्मार्ट फोन बरामद 23 जुलाई 2024 को उत्पाद विभाग के सिपाही पर चलायी थी गोली, तब से हो रही थी तलाश फोटो-9- प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ वन और करवंदिया थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण करवंदिया थाने की पुलिस व डीआइयू की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनामी अपराधी करवंदिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर टोला निवासी देव गोंड का पुत्र परमेंदर गोंड व उसका सहयोगी शिवपुर टोला निवासी शंभू चौधरी का पुत्र बजरंगी चौधरी बताया जा रहा है. इसके साथ अपराधियों के पास एक ग्लैमर बाइक, साढ़े नौ हजार नकद, दो स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई 2024 को घटमापुर गांव के बाहर उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर कार्रवाई करने गयी थी. इस दौरान शराब के साथ एक धंधेबाज अभिनंदन कुमार को पकड़ा. कार्रवाई के बाद टीम में शामिल सिपाही आनंद मोहन एक अन्य सिपाही गोविंद चौहान को अपने बाइक पर बैठाकर पहाड़ी रास्ते पर आगे चल रहे थे. दोनों बाइक सवार सिपाही घटमापुर गांव के बाहर नीम के पेड़ के पास पहुंचे, तो पहले से उस स्थान पर 6-7 की संख्या में लोग खड़े थे. इनमें दो-तीन व्यक्ति सिपाहियों से उलझ गये और उनके साथ हाथापाई करने लगे. इसके बाद दोनों अपनी बाइक घुमाकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच उसमें से एक व्यक्ति ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर इन पर फायर कर दिया था. इसमें बाइक पर पीछे बैठे सिपाही गोविंद चौहान को बायें हाथ में गोली लग गयी थी और वह यहीं पर गिर गये. पीछे से आते पुलिस बल को देखकर बाइक सवार अपराधी होकर वहां से फरार हो गये थे. घटना के बाद इस दौरान कार्रवाई में साक्ष्य के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराध घटमापुर निवासी मनीष कुमार पिता कपिल सिंह व बसंतपुर गांव निवासी बाबूलाल चौधरी पिता राजकुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन, सिपाही पर गोली चलाने वाला परमेंदर गोंड व उसका सहयोगी फरार चल रहे थे. उसकी फरारी के बाद परमेंदर की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. विगत सोमवार को सूचना मिली कि फरार परमेंदर गोंड अपने सहकर्मी बजरंगी चौधरी के साथ बाइक से चेनारी बाजार आया हुआ है. गठित टीम के द्वारा प्राप्त आसूचना का सत्यापन चेनारी जाकर किया गया, जहां पुलिस बल को देखकर परमेंदर गोंड अपने सहकर्मी बजरंगी चौधरी के साथ एक बाइक पर सवार होकर भागने लगे, जिसे पीछा करते पुलिस ने कैमूर जिले के सकरी गांव गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि परमेंदर गोंड व उसके सहयोगी के विरुद्ध करवंदिया, सासाराम ,शिवसागर व भभुआ व चंदौली में प्राथमिकी दर्ज है. इसकी आपराधिक इतिहास निकाला गया है. गिरफ्तार करने वालों में सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार, पुनि राहुल प्रभारी डीआइयू शाखा, करवंदिया थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
