श्रद्धा से मनायी गयी महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती
Sasaram news. समाज में व्याप्त कुरीतियों और असमानताओं के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती शहर के सासाराम रोड स्थित एक मार्केट में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनायी गयी.
पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया फोटो -12- ज्योतिबा फुले को याद करते मालाकार कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. समाज में व्याप्त कुरीतियों और असमानताओं के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती शहर के सासाराम रोड स्थित एक मार्केट में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर माली मालाकार कल्याण समिति रोहतास द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने महात्मा फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष संतोष भंडारी ने कहा कि महात्मा फुले एक ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों, जातिगत भेदभाव और स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किए. उन्होंने समाज को सेवा, समानता और शिक्षा का मार्ग दिखाया। जब हिंदू समाज आपसी वैमनस्य और जातिगत बंटवारे से जूझ रहा था, उस समय फुले ने सामंती सोच का विरोध करते हुए सत्यशोधक समाज की स्थापना की और समानता पर आधारित समाज की कल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया. भंडारी ने बताया कि महात्मा फुले ने पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर महिलाओं और पिछड़े वर्गों के लिए शिक्षा का अलख जगाया. उन्होंने पहला महिला विद्यालय खोलकर नारी शिक्षा की नींव रखी, जो उस समय एक साहसिक कदम था. उनके प्रयासों के कारण आज समाज में बदलाव की लहर आयी है. इस मौके पर युवा समाजसेवी रविकांत मिश्रा ने भी विचार रखते हुए कहा कि यदि महात्मा फुले उस समय संघर्ष नहीं करते, तो आज समाज की स्थिति और भी दयनीय होती. भेदभाव के कारण सनातन समाज कमजोर हुआ, और बाहरी शक्तियों को अवसर मिला. कार्यक्रम में मंटू मालाकार, राहुल कुमार, चिंटू कुशवाहा, बबलू इदरीसी, सौरभ पांडे, राजू कुमार और मिथिलेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी ने फुले के विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक समानता के लिए काम करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
