नहर में गिरने से युवक की डूबकर मौत

श्रीखिंडा नहर चाट में गिरने से एक युवक की पानी में डूबने से मौत

By ANURAG SHARAN | January 5, 2026 4:37 PM

प्रतिनिधि, नोखा थाना क्षेत्र के श्रीखिंडा नहर चाट में गिरने से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान श्रीखिंडा गांव निवासी जितेंद्र ठाकुर के 33 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गांव में मातम पसर गया. जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार सोमवार की सुबह अपने घर से निकला था. दोपहर 12 बजे लोगों ने श्रीखिंडा नहर चाट में एक शव को पानी में तैरते हुए देखा. इसकी सूचना तत्काल नोखा थाना व 112 नंबर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस टीम और नोखा थाना के एसआइ देव मुनि कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया. इसके बाद मौके पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस सबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला नहर में गिरकर डूबने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है