profilePicture

सहरसा के मजदूर की सासाराम में करेंट की चपेट में आने से मौत

Sasaram news. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप रविवार की रात करीब नौ बजे करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | June 23, 2025 4:39 PM
an image

फॉल्स सीलिंग का काम कर लोहे की सीढ़ी के सहारे उतर रहा था मजदूर, तभी हुआ हादसा फोटो-2- सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम के पास जानकारी जुटाती पुलिस. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप रविवार की रात करीब नौ बजे करेंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. उसकी पहचान सहरसा जिले के दिवारी गांव निवासी रघुनी शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, वह फॉल्स सीलिंग का कार्य ठेके पर लेकर अपनी टीम के साथ शहर में करता था. रविवार की रात शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप एक निजी मकान में फॉल्स सीलिंग का काम कर रहा था, तभी पास में रखी लोहे की सीढ़ी में एक कटा हुआ तार में सट गया. इससे सीढ़ी में करेंट प्रभावित हो गया. कार्य करने के लिए अर्जुन सीढ़ी पर चढ़ा, तो उसे करेंट का झटका लग गया. करेंट का झटका इतना तेज था कि वह फर्श पर गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि, सहयोगियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में अर्जुन के सहयोगी रवीश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व ही काम को लेकर हम लोग सहरसा से सासाराम आये हुए थे. इस बीच यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है और वे लोग सासाराम आ रहे हैं. नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद सहयोगियों को शव सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि विगत 19 जून को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया टोला में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से करेंट से हीरा प्रजापति के पुत्र राजेश प्रजापति की मौत हो गयी थी. वह घर की छत पर एक झोंपड़ी बनाने के लिए एसबेस्टस ले जा रहा था, तभी एसबेस्टस 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया था. वहीं, 20 जून को दरिगांव थाना क्षेत्र के धनपुरवा गांव में इन्वर्टर वायर कनेक्शन के दौरान करेंट की चपेट में आने से उक्त गांव निवासी निहोरा सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version