उल्हों पंचायत के ग्रामीणों ने प्रमुख के खिलाफ किया प्रदर्शन

Sasaram news. पहाड़ की तलहटी में बसी उल्हों पंचायत के लोगों ने सोमवार को सिंघनपुरा गांव में प्रखंड प्रमुख प्रेमलता देवी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसकी अगुवाई पंचायत के मुखिया मनोज पासवान व पंचायत समिति सदस्य सुदामा बिंद ने की

By ANURAG SHARAN | April 7, 2025 7:35 PM

प्रमुख प्रतिनिधि के दिये गये गलत बयान पर आक्रोशित थे ग्रामीण फोटो-30- उल्हो के सिंघनपुरा में प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, शिवसागर पहाड़ की तलहटी में बसी उल्हों पंचायत के लोगों ने सोमवार को सिंघनपुरा गांव में प्रखंड प्रमुख प्रेमलता देवी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसकी अगुवाई पंचायत के मुखिया मनोज पासवान व पंचायत समिति सदस्य सुदामा बिंद ने की. ग्रामीण प्रमुख पति राजू बैठा पर पंचायत के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप लगा रहे थे. मुखिया ने कहा कि प्रखंड प्रमुख द्वारा एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से उल्हों पंचायत में आवास योजना के सर्वे के दौरान आवास सहायक व वार्ड सदस्यों द्वारा लाभार्थियों से पैसा उगाही करने की टिप्पणी की गयी थी. यह सूचना जैसे ही पंचायत के लोगों के पास पहुंची. जनप्रतिनिधि से लेकर आमजनों तक आक्रोशित हो गये. मुखिया ने कहा कि प्रखंड प्रमुख पति खुद ही भ्रष्ट व्यक्ति हैं, जो अपने स्वार्थ में अपने पंचायत समिति सदस्यों व अन्य प्रतिनिधियों को सम्मान नही देते हैं. पंचायत समिति से मोटा कमीशन खाते हैं. अधिकारी व कर्मचारियों से रिश्वत खाते हैं. इसका कई बार विरोध भी हुआ है. कई बार प्रखंड के कर्मचारियों ने प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर एफआइआर भी दर्ज करायी है. मुखिया ने कहा कि प्रमुख पति अपनी गलती के लिए माफी मांगें, नहीं तो पंचायत के ग्रामीणों के साथ प्रमुख कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. प्रदर्शन करने वालों में उप मुखिया शिवबचन सिंह, सरपंच धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड रामदुलार, नारद चेरो, अनिल सिंह, कृपाल चेरो, रामलाल बिंद, रंजीत पासवान, कमलेश पासवान, बेचन तिवारी, तेजू पासवान, अनिल यादव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है