शहर में अब तक महज 10 कारोबारियों को मिला ट्रेड लाइसेंस

प्रत्येक वर्ष में अधिकारियों की लापरवाही के कारण ट्रेड लाइसेंस के मामले में लाखों रुपये की क्षति हो रही

By ANURAG SHARAN | December 8, 2025 3:35 PM

अधिकारियों की सुस्ती से लाइसेंस देने की रफ्तार धीमी एक वर्षों से ट्रेड लाइनसेंस का नहीं किया गया नवीकरण फोटो-2- नगर पंचायत कोचस़ प्रतिनिधि, कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष में अधिकारियों की लापरवाही के कारण ट्रेड लाइसेंस के मामले में लाखों रुपये की क्षति हो रही है. इतना ही नहीं, जिन कारोबारियों को लाइसेंस दिया जा चुका है, उनका करीब एक वर्षों से नवीकरण नहीं किया गया है. इसके कारण नगर पंचायत को प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये खर्च की क्षति हो रही है. बता दें कि कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में अब तक मात्र 10 कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस जारी किया गया है. जबकि, नगर क्षेत्र में कारोबारियों की भरमार है. जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 500 से अधिक छोटे बड़े कारोबारी रोज कारोबार करते हैं. जबकि, ट्रेड लाइसेंस की जद में क्षेत्र के खाद्य पदार्थ विक्रेता, किराना दुकानदार, मनिहारी दुकानदार, मिठाई दुकानदार, छड़ सीमेंट विक्रेता सहित अन्य सभी प्रकार के दुकानदार आते हैं. लेकिन, लक्ष्य के अनुसार, नगर प्रशासन ने कार्य नहीं किया. इसके कारण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में राजस्व के तौर पर लाखों रुपये की क्षति हो रही है. जबकि, नगर पंचायत कार्यालय के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में नगर पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार लाल के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इसके साथ ही टीम को निर्देश दिया गया था कि वो प्रतिदिन शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर बगैर ट्रेड लाइसेंस के चल रही दुकानों की जांच कर इसकी रिपोर्ट कार्यालय को देंगे.लेकिन,नगर प्रशासन के अदूरदर्शिता के कारण जांच कमेटी की सारी रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इसके बाद गठित टीम ने दुकानों की जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा. हालांकि, इससे पहले शहर के करीब 30 बड़े दुकानदारों ने नगर प्रशासन से ट्रेड लाइसेंस ले चुके हैं.लेकिन, उनके लाइसेंस की फाइलें ट्रेड लाइसेंस एजेंसी के पास नहीं है. ट्रेड लाइसेंस जारी कर रहे एंजेसी के संचालक रोहित कुमार ने बताया कि अब तक एजेंसी के माध्यम से नगर पंचायत क्षेत्र में 10 कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस जारी किया गया है. पिछले दिनों ऑफलाइन जारी किये गये लाइसेंस की जानकारी एंजेसी के पास नहीं है. इस संबंध में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह के सरकारी मोबाइल नंबर 9934594432 पर संपर्क करने की कोशिश किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं होने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है