विदेशी शराब के साथ धंधेबाज पकड़ाया

Sasaram News.थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक कार्टन विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया

By Vikash Kumar | July 2, 2025 10:00 PM

कोचस.

थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव में मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक कार्टन विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार धंधेबाज गिरिजा चौहान उक्त गांव निवासी स्व शिवनाथ चौहान के पुत्र है.थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लकड़ी गांव में शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के घर छापेमारी कर एक कार्टन में रखे 48 पीस एटपीएम ट्रेटा पैक बरामद की.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी 23 जून को पुलिस ने लकड़ी गांव में रवि चौहान के घर छापेमारी कर करीब 120 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है