मैट्रिक परीक्षा में टॉपर छात्रों को स्कूल ने किया सम्मानित

Sasaram news. डेहरी प्रखंड के दरिहट अशोक कुमार जैन उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में जिले में टॉपरों की सूची में शामिल स्कूल के दो छात्रों को सम्मानित किया गया.

By ANURAG SHARAN | April 8, 2025 5:09 PM

फोटो-1- छात्रों को सम्मानित करते स्कूल के शिक्षक. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला डेहरी प्रखंड के दरिहट अशोक कुमार जैन उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में जिले में टॉपरों की सूची में शामिल स्कूल के दो छात्रों को सम्मानित किया गया. अर्जुन बिगहा निवासी राजेश कुमार सिंह के बेटे मनीष कुमार ने 500 में 475 अंक लाकर जिले में पांचवां व बिहार में 15वां स्थान लाया है. वहीं, दूसरा छात्र आयरकोठा निवासी प्रमोद पासवान के बेटे कृष राज ने 500 में 473 अंक लाकर जिले में आठवां, तो बिहार में 17वां स्थान पाया. इससे उत्साहित स्कूल परिवार ने दोनों छात्रों को मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि ये दोनों छात्र विद्यालय के गौरव को बढ़ाया है. ये स्कूल के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे. उन्होंने बताया कि दोनों छात्र स्कूल में नियमित पढ़ाई करते थे. ये कक्षा में भी टॉपर रहते थे. वहीं, छात्र मनीष कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक ब्रिलियंट हैं. ऐसे शिक्षकों का शिष्य होना गर्व की बात है. शिक्षक हमारी सभी कांसेप्ट सरल भाषाओं में समझा देते थे. लेकिन, संस्कृत का शिक्षक नहीं होने से हमें बहुत कठिनाई हुई. उन्होंने कहा कि मुझे इंजीनियर बनना है. वहीं, कृष ने बताया के मेरे पिता राजमिस्त्री हैं. लेकिन मैं अपने पिता को देखते हुए अपनी पढ़ाई पर हमेशा एकाग्रचित्त रह कर आठ घंटे पढ़ाई करता था. उसी का परिणाम मुझे सम्मान दिला रहा है. उन्होंने कहा कि आगे आइआइटी की तैयारी करनी है. मझिआंव पंचायत के अनिल कुमार ने कृष को अंगवस्त्र व मिठाई देकर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है