Sasaram news. भव्य तरीके से निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा

Sasaram news. बैठक में रामनवमी को निकलने वाली शोभायात्रा पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों को साफ तौर पर बताया गया कि डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. अपने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जायेगी.

By JITENDRA KUMAR | March 23, 2025 9:19 PM

सासाराम ग्रामीण. शहर के शिव घाट मंदिर परिसर में रविवार को राम जन्मोत्सव समिति की रामनवमी को लेकर बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ शिवनाथ चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि बैठक में रामनवमी को निकलने वाली शोभायात्रा पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों को साफ तौर पर बताया गया कि डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. अपने पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जायेगी. साथ ही इस बैठक में विधि व्यवस्था, पानी, बिजली, साफ सफाई इत्यादि को लेकर भी विमर्श हुआ. बैठक में सभी लाइसेंसधारियों को अवगत कराया गया कि सभी लोग एक अप्रैल तक पूजा का लाइसेंस बनवा लें. अन्यथा उसके बाद लाइसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा. मौके पर नगर पूजा समिति के महामंत्री संतोष कुमार, स्वयंसेवक संघ के रवींद्र पांडेय, संयोजक कमलेश महतो, संरक्षक बेचू महतो, संगठन मंत्री राम इकबाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार, कार्यकारी महामंत्री अजय सिंह, उपाध्यक्ष सोनू सिन्हा, संदीप सोनी, मुकेश पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है