तैलिक समाज भी सरकार को बनाने व गिराने की रखता है ताकत

Sasaram news. नगर के वार्ड में भाभा साह की जयंती के उपलक्ष्य में तैलिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पटना महानगर महापौर सीता साहू के सुपुत्र शिशिर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

By ANURAG SHARAN | April 23, 2025 4:48 PM

भाभा साह की जयंती के उपलक्ष्य में तैलिक सम्मान समारोह आयोजित फोटो -04- सम्मान समारोह में शामिल लोग. प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर के वार्ड में भाभा साह की जयंती के उपलक्ष्य में तैलिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पटना महानगर महापौर सीता साहू के सुपुत्र शिशिर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इसमें कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र फूल माला एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रकांत कुमार मुन्ना, युगल किशोर प्रसाद और संचालन लाल बाबू प्रसाद उर्फ संतोष कुमार ने किया. शिशिर कुमार ने कहा कि हम अपने समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से पटना से चलकर बिहार के गांव-गांव एवं शहरों में घूम कर तैलिक समाज को भी उसके हक के मुताबिक राजनीति एवं सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं. इस तरीके से तैलिक जाति के लोगों को दरकिनार कर चला जा रहा है, जो सही नहीं है. हमारा समाज भी सरकार को बनाने और गिराने की ताकत रखता है. अब वक्त आ गया है कि हमें एकजुट होकर समाज के प्रति समाज के लोगों को सरकार में सहभागिता दिलाने की राजनीति के क्षेत्र में अपने समाज के प्रत्याशी की चाहे वह किसी पार्टी का ही क्यों न हो. एकजुटता के साथ मजबूती प्रदान करने की. मौके पर बिहार राज्य खाद्य व्यवसायिक संघ उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार, राजू गुप्ता, सतीश साहू, राहुल राज बंटी, बद्रीनाथ गुप्ता, शंभू प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार, राजेश कुमार, बबलू प्रसाद व निरंजन साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है