पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

बघैला थाना क्षेत्र के कुशधर गांव में छह फरवरी को हुई थी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:47 PM

डेहरी नगर.

बघैला थाना क्षेत्र के कुशधर गांव में छह फरवरी 2025 को विवाहिता पूनम कुमारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति बजरंगी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि कुशधर गांव में विवाहिता पूनम कुमारी की हत्या का आरोप नटवार निवासी उसके पिता भुटाली राम ने मृतका के पति, सास और देवर पर लगाया था. जिसका कांड संख्या 21/25 दर्ज किया गया है. अनुसंधान के दौरान पूनम कुमारी की हत्या में उसके पति बजरंगी कुमार, देवर त्रिलोकी राम व सास चिन्ना देवी की संलिप्तता पायी गयी थी. उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सात फरवरी को सास चीना देवी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 24 फरवरी को कांड के मुख्य अभियुक्त मृतका पूनम कुमारी के पति बजरंगी कुमार को गिरफ्तार किया गया है. देवर सहित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रही है. मृतका पूनम की शादी करीब दो वर्ष पहले बजरंगी से हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है