sasaram News : लोडेड कट्टे व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने नगर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मुहल्ले में धेराबंदी कर शनिवार को एक लोडेड कट्टे व एक कारतूस के साथ 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

डेहरी. पुलिस ने नगर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मुहल्ले में धेराबंदी कर शनिवार को एक लोडेड कट्टे व एक कारतूस के साथ 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी सह एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया कि शनिवार को सुबह चार बजे गुप्त सूचना मिली कि सुभाष नगर गली नंबर छह में एक व्यक्ति हथियार लिये हुए है. कहीं घटना करने के फिराक में है. प्राप्त सूचना के आलोक में गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए नगर थाना अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इस टीम में गश्ती पदाधिकारी टुनटुन शुक्ला, पुलिस अवर निरीक्षक संजय विकास त्रिपाठी, चंद्रहास कुमार, अंजली कुमारी आदि पुलिस कर्मियो को शामिल किया गया था. गठित टीम ने कार्रवाई के लिए सुभाष नगर गली नंबर छह में घेराबंदी की. तलाशी लेने के दौरान दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप निवासी स्वर्गीय बबलू चौधरी उर्फ बंगाली चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र मिथिलेश चौधरी उर्फ खोखा के पास से एक लोडेड कट्टा, एक कारतूस, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के अलावा व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PANCHDEV KUMAR

PANCHDEV KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >