मारपीट में एक जख्मी, आरोपित गिरफ्तार

गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब सलथुआ रोड़ में हुई घटना

By ANURAG SHARAN | June 12, 2025 4:44 PM

परसथूआ.

गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब सलथुआ रोड़ में मौर्य इलेक्ट्रोनिक दुकान के दुकानदार किसलय सिंह (35वर्ष) को दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने लोहे के रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिया. इससे वह घायल हो गये. घायल व्यक्ति परसथूआ थाना क्षेत्र के दिघीटा गांव का निवासी है. बुधवार की रात उसके गांव के बारात में नाच देखने एकैनी गांव से कुछ लोग गये थे. इसमें एक चाट चाउमीन की दुकान पर नाच देखने आये एकैनी के लोग गये. किसी बात को लेकर एकैनी के मनीष कुमार और उसके बड़े भाई के साथ किसलय सिंह से कहा-सुनी हो गयी और देखते ही देखते बात मारपीट पर भी आ गयी. इसका बदला लेने के लिए एकैनी गांव निवासी मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता रामचेला मुरारी राम, ब्रजेश राम उम्र 25 वर्ष पिता तेजू राम, अजीत राम पिता शिवजी राम, अमृत राम पिता मनोज राम, दो बाइक पर सवार होकर गुरुवार को किसलय सिंह के परसथूआ में इलेक्ट्रोनिक दूकान पर पहुंच कर मारपीट करने लगे. इसमें किसलय सिंह बुरी तरह जख्मी हो गया. इसका इलाज कोचस पीएचसी में चल रहा है. मारपीट कर भागने के क्रम में मनीष कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. थाना प्रभारी सतनारायण पासवान ने बताया कि अभी तक घायल व्यक्ति की तरफ से केस करने का आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है