नोखा नगर पर्षद का पारित हुआ 98 करोड़ रुपये का बजट
Sasaram news. नगर पर्षद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 98 करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया.
वर्ष 2025-26 में 63.72 करोड़ रुपये नागरिक सुविधाओं पर खर्च करने का प्रावधान फोटो-21- बोर्ड की बैठक में शामिल वार्ड सदस्य. प्रतिनिधि, नोखा नगर पर्षद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 98 करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को सर्वसम्मति से पारित हो गया. इस वित्तीय वर्ष में नगर पर्षद ने 63.72 करोड़ रुपये नागरिक सुविधाओं पर खर्च करने का बजटीय प्रावधान किया है. इसके साथ बजट में बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर राजस्व बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई है. बजट के संदर्भ में नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में नगर पर्षद के अनुमानित प्रारंभिक राशि करीब 3.54 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही इस वर्ष केंद्र व राज्य सरकार से करीब 95 करोड़ चार लाख 46 हजार नौ सौ रुपये अनुदान मिलने की उम्मीद है. इस तरह कुल करीब 98 करोड़ रुपये में से करीब 93.85 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में निबंधन विभाग से दो प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क के रूप में करीब 1.40 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है. वही प्रोफेशनल टैक्स के रूप में 22 लाख रुपया और नगर पर्षद की सम्पत्ति, फुटपाथ की दुकानों, वाहनों से करीब 31 लाख रुपया आया का अनुमान है. उन्होंने बताया कि बजट में स्थापना व्यय में एक करोड़ 12 लाख 70 हजार रुपया का प्रावधान रखा गया है, वहीं प्रशासनिक व्यय के लिए एक करोड़ 61 लाख 69 हजार रुपये का प्रावधान रखा गया है. बिजली, ईंधन, स्टोर की खपत, भाड़ा, मरम्मत, रखरखाव आदि पर पर आठ करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है. कार्यक्रम, सफाई, त्योहार आदि पर नगर पर्षद ने 19 करोड़ आठ लाख 50 हजार रुपये खर्च का प्रावधान किया है तथा पूंजीगत व्यय के तहत 63 करोड़ 72 लाख 40 हजार रुपये का अनुमानित खर्च का प्रावधान किया है. बैठक में सभापति राधेश्याम सिंह, उप सभापति धनजी सिंह, वार्ड पार्षद सुदामा प्रसाद, प्रमोद शर्मा, ललिता देवी, सुनीता गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
