भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बढ़ाया कार्यकर्ताओं को मनोबल

Sasaram News.नोखा भाजपा मंडल के कार्यकारिणी समिति सदस्यों की बैठक नगर पर्षद के काली मंदिर स्थित धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष मनोज चंदेल की अध्यक्षता में की गयी.

By Vikash Kumar | June 30, 2025 9:41 PM

प्रतिनिधि, नोखा

नोखा भाजपा मंडल के कार्यकारिणी समिति सदस्यों की बैठक नगर पर्षद के काली मंदिर स्थित धर्मशाला में मंडल अध्यक्ष मनोज चंदेल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक के मुख्य अतिथि नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री विवेक सिंह मौजूद थे. मंडल कार्यसमिति बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. नोखा विधानसभा के पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए हर जगह समान विचारधारा के लोगों की सक्रियता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आवश्यक है. जिला महामंत्री ने कहा कि भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है. उनकी मेहनत और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमे अपनी सक्रियता बनाये रखनी होगी. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी से मिले दिशा-निर्देश को धरातल पर चुनाव से पूर्व उतरने की रूपरेखा तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अनुराग सिंह, अजय द्विवेदी, विनोद कुमार, कौशल कुमार, उमेश पासवान राहुल कुमार सहित भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है