बीएमपी दो मध्य विद्यालय में गणितीय समर कैंप का हुआ उद्घाटन

Sasaram news. बीएमपी दो मध्य विद्यालय में गणितीय समर कैंप का उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 7:36 PM

फोटो-30- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. डेहरी नगर. बीएमपी दो मध्य विद्यालय में गणितीय समर कैंप का उद्घाटन मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर मुख्य तिथि के तौर पर उपस्थित वार्ड पार्षद प्रेम देवी, विशिष्ट अतिथि ब्यूटी मिश्रा , प्रधानाध्यापक नसीम अख्तर आदि उपस्थित थे .कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि कुमार ने किया. मौके पर छोटू सिंह ,गीता कुमारी, राकेश कुमार शिक्षक आदि मौजूद थे .समर कैंप के उद्घाटन के दौरान छात्रों ने रंग बिरंगे रंगोली बनाकर मनमोहा व स्वागत गान से स्वागत किया. जानकारी के अनुसार गणितीय समर कैंप सुबह सात से नौ बजे तक चलेगा. इसमें चार से छह कक्षा तक के छात्र छात्राएं को गणितीय विषय से संबंधित जोड़, घटाव ,गुणा ,भाग आदि की सरल तरीके से करने की जानकारी दी जायेगी. गणितीय समर कैंप 20 मई से 20 जून तक चलेगा. इसमें विद्यालय के कमजोर बच्चों के अलावे रिलेशन में आये बच्चे पढ़ने के लिए आ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है