Sasaram News : ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच लोगों को सौंपा गया खोया हुआ मोबाइल

कछवां थाने की पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर पांच मोबाइल धारक को सौंपा गया.

By PRABHANJAY KUMAR | July 20, 2025 9:30 PM

नासरीगंज. कछवां थाने की पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर पांच मोबाइल धारक को सौंपा गया. बताते चलें कि एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाने में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य है कि खोये हुए या चोरी हुए जितने भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन हैं, जिसका थाने में आवेदन दर्ज हुआ है उसको जल्द से जल्द बरामद कर मोबाइल धारक को सौंपना है. उसी ऑपरेशन मुस्कान के तहत कछवां थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पांच लोगों का खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल के स्वामियों की पहचान कर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, पीएसआई शालू कुमारी ने थाना परिसर में उन्हें आमंत्रित कर मोबाइल फोन उन्हें सौंपा. अपने खोये हुए मोबाइल फोन वापस पाकर सभी मोबाइल धारकों में काफी उत्साह है. इसके लिए लोग एसपी और कछवां थाने की पुलिस की सराहना कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि मोबाइल फोन खो जाने या चोरी होने पर तत्काल इसकी सूचना और विस्तृत जानकारी थाने को दें. ताकि उनके मोबाइल फोन का सुराग पाया जा सके और फोन को ढूंढ् कर उन्हें सही सलामत वापस दिया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है