करोली सरकार की धमाकेदार जीत, डीसीए 108 रन से पराजित

अंकित सिंह की तूफानी शतकीय पारी और कसी हुई गेंदबाजी रही मैच की खास पहचान, सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के 11वें मैच में करारी शिकस्त खाई डीसीए टीम

By PANCHDEV KUMAR | January 7, 2026 10:12 PM

सासाराम ऑफिस.

एसपी जैन कॉलेज के ग्राउंड पर रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे सुनील ज्वाला जिला क्रिकेट लीग के 11वें मैच में करोली सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए टीम को 108 रन से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की. मैच की शुरुआत करोली सरकार के नाम रही. टॉस जीतकर टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. करोली सरकार की ओर से अंकित सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर 108 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं, कनिष्क कुमार ने 75 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी. डीसीए की ओर से पुनीत ने 2 जबकि रिजवान किंग ने 1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 123 रन ही बना सकी. टीम की ओर से आदित्य ने 22 रन और सारा ने 20 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. करोली सरकार के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. टीम की ओर से 5 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अंकित सिंह ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 6 ओवर में 3 मेडन डालकर मात्र 9 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए करोली सरकार के खिलाड़ी अंकित सिंह को उनके शानदार ऑलराउंडर योगदान 89 बॉल पर 108 रन और 6-3-9-2 के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस अवसर पर रोहतास जिला क्रिकेट संघ के सचिव सरोज कुमार उर्फ मंटू यादव, संघ के कोषाध्यक्ष रोहन कुमार मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के सेलेक्टर अर्जुन कुमार, संतोष कुमार, इमरान करीम, शिवम कुमार, संजू बाबा सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे. अंपायर की भूमिका मृत्युंजय कुमार और अंशु कुमार ने निभाई जबकि स्कोरर के रूप में कुंदन कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है