Sasaram News : 20 सूत्री की बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री की दूसरी बैठक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा व उपाध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में हुई.

By PRABHANJAY KUMAR | September 16, 2025 9:42 PM

चेनारी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री की दूसरी बैठक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा व उपाध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व की बैठक में उठाये गये मुद्दों की समीक्षा के साथ अन्य कई अहम मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ, श्रम संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, मनरेगा, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बीस सूत्री समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में सदस्य कामेश्वर सिंह यादव ने कृषि विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया, कहा रजिस्ट्रेशन के बाद भी बीज नहीं दिया जा रहा है. आखिर बीज कहां जा रहा है, इसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी से मांगी गयी. भागवत जायसवाल ने गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मांगी. बीस सूत्री के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचने की जरूरत है. जीविका पदाधिकारी को भी परिवार की एक महिला को सहायता रोजगार योजना के तहत फाॅर्म भरवाने की आदेश दिया गया. दाखिल-खारिज में पैसों की अवैध मांग का मुद्दा उठाया. बैठक में अंचलाधिकारी पूजा शर्मा के नहीं रहने से इसका जवाब नहीं मिल पाया. राशन कार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर पैसे की मांग का मामला भी सामने आया. रवींद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा मनमानी कराया जाता है आंगनबाड़ी सेविका मेनू के तहत भोजन नहीं दिया जाता, इसका भी जांच होनी चाहिए. राजेंद्र तिवारी द्वारा मल्हीपुर मध्य विद्यालय की जमीन अभी तक नापी नहीं करायी गयी क्यों, बैठक में बीस सूत्री के सदस्य और कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है