Sasaram News : तीन लेयर में होगी गृह मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था

गृह मंत्री अमित शाह का 18 सितंबर को डेहरी आगमन व जक्की बिगहा कैनाल रोड स्थित इ ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब में प्रस्तावित कार्यक्रम पर नगर पर्षद सभागार में पुलिस पदाधिकारियों की हाई प्रोफाइल बैठक हुई

By PRABHANJAY KUMAR | September 16, 2025 9:44 PM

डालमियानगर . देश के गृह मंत्री अमित शाह का 18 सितंबर को डेहरी आगमन व जक्की बिगहा कैनाल रोड स्थित इ ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब में प्रस्तावित कार्यक्रम पर नगर पर्षद सभागार में पुलिस पदाधिकारियों की हाई प्रोफाइल बैठक हुई. इसमें आगमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड, वेयर व ग्रीन हाउस निर्माण के लिए चिह्नित किया गया. इसमें डीडीसी, एसडीएम निलेश कुमार, एसडीपीओ वन अतुलेश मिश्रा, एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, बीडीओ अजीत कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी व प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेश वर्मा, विक्रम नारायण सिंह मौजूद थे. पुलिस पदाधिकारियों ने गृह मंत्री का सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाने की बात कही. इसमें स्पेशल कमांडो, बीएमपी व बिहार पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, आसमान को सुरक्षित रखने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर भीड़ का ध्यान रखते हुए डालमियानगर खेल मैदान में हेलीपैड का निर्माण होगा. बारिश की स्थिति में वैकल्पिक तौर पर गोपाल नारायण सिंह महाविद्यालय में निर्मित हेलीपैड का इस्तेमाल होगा. इसे लेकर नगर पर्षद पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा डालमियानगर खेल मैदान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मैदान के बड़े भाग में बैरिकेडिंग, हेलीपैड के 30 मीटर के दायरे में सफेद रंग का गोला लगाना तथा हेलीकॉप्टर की निगरानी के लिए सुरक्षा बल की मौजूदगी पर चर्चा की गयी. डालमियानगर स्थित श्रम संसाधन विभाग कार्यालय में वेयरहाउस व ग्रीनहाउस निर्माण के लिए निरीक्षण किया गया. इं ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब तक पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग पर भी चर्चा हुई. इसमें आवागमन की रूपरेखा तैयार की गयी. माना जा रहा है कि पिछले बार शाहाबाद क्षेत्र के विधानसभा चुनाव में सुपड़ा साफ होने के बाद इस बार गृह मंत्री अमित शाह द्वारा खुद कमान संभाला गया है. इसके तहत शाहाबाद क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श कर जीत का मंत्र देंगे, वहीं एक जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं. भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर सेवा पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत गृह मंत्री अमित शाह डेहरी पहुंच रहे हैं. वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ सबसे अंतिम पंक्ति तक विकास के मूल मंत्र पहुंचाने का संदेश दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है