Sasaram News : फर्जी दुल्हन व फर्जी चाची को ढूंढती पहुंची पुलिस, दावथ से मध्य प्रदेश का युवक गिरफ्तार

10 जून 2025 को शहर के एक होटल में फर्जी लड़की से शादी करायी गयी थी

By PANCHDEV KUMAR | July 1, 2025 9:35 PM

सासाराम कार्यालय.

गत 10 जून 2025 को शहर के एक होटल में फर्जी लड़की से शादी करा मध्य प्रदेश के युवक से ढ़ाई लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार की देर रात पुलिस ने दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि दूसरे राज्य के लड़कों का फर्जी लड़की से शादी करवा कर पैसे की ठगी करने से संबंधित सासाराम नगर थाना कांड संख्या 448/25 के अनुसंधानकर्ता के साथ बभनौल में छापेमारी कर कांड के प्राथमिक अभियुक्त बंटी कुमार उर्फ दिलीप गोयल पिता स्व अशोक गोयल को गिरफ्तार कर सासाराम नगर थाने के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त मध्य प्रदेश के जिले मुरैना, थाना सबलगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला फतेचंद कॉलोनी का निवासी है, जो वर्तमान में बभनौल गांव में रह रहा था. बंटी की गिरफ्तारी के साथ इस कांड में अब तक चार लोगों परसथुआं थाना क्षेत्र के बैरी बांध गांव निवासी स्व कामता सिंह की पत्नी राजमुनी कुंवर व उसके बेटे प्रिंस कुमार और सासाराम के होटल गंगा के संचालक राजेश जायसवाल की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन, अब तक इस कांड की मास्टर माइंड पिंकी व फर्जी दुल्हन तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. क्राइम फाइल के अनुसार 10 जून को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के थाना सबलगढ़ क्षेत्र के बघरेटा गांव निवासी मोनूराम शिवहरे पिता रामस्वरूप शिवहरे को फर्जी शादी का स्वांग रच इस गिरोह ने ढ़ाई लाख रुपये ठग लिये थे. मोनूराम की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. उस समय तीन लोगों को गिरफ्तारी हुई थी. ठगी के एक लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद की थी. इस कांड में पुलिस का चौथा शिकार बंटी कुमार उर्फ दिलीप गोयल पिता-स्व. अशोक गोयल उसी क्षेत्र का है, जहां का मोनूराम रहने वाला है. यानी बंटी कुमार राज्य मध्य प्रदेश, जिला मुरैना, थाना सबलगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला फतेचंद कॉलोनी का रहने वाला है और मोनूराम भी बघरेटा गांव का रहने वाला था. पुलिस की पूछताछ में और कई कांडों का खुलासा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है