जनता दरबार में डीएम ने सुनी 80 फरियादियों की शिकायत

SASARAM NEWS.डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार लगा. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से 80 लोग अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे. डीएम उदिता सिंह ने सभी फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनपर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

By ANURAG SHARAN | July 25, 2025 6:15 PM

प्रतिनिधि, सासाराम नगर

डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार लगा. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से 80 लोग अपनी फरियाद सुनाने पहुंचे. डीएम उदिता सिंह ने सभी फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनपर कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. नासरीगंज प्रखंड के सोहगी गांव के महेंद्र पांडेय प्राप्त भूमि का दाखिल-खारिज कराने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा था कि काराकाट अंचलाधिकारी के पास कई दिनों से दाखिल-खारिज का आवेदन पड़ा है. लेकिन, वह अबतक नहीं किया है. इस मामले को अविलंब निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया. मौरूसी खतियानी भूमि से बेदखल करने के संबंध में उत्पन्न विवाद का मामला लेकर सासाराम प्रखंड के आकाशी गांव के मुसाफिर राम पहुंचे थे. इनके आवेदन पर डीएम ने सुनवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा और भी मामले पर सुनवाई करते हुए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कुछ मामलों को लोक शिकायत निवारण के वेबसाइट पर अपलोड भी कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है