दलितों के भड़क रहे वोटों से घबरा गयी है कांग्रेस : मुरारी

Sasaram news. दलितों के भड़क रहे वोटों से कांग्रेस घबरा गयी है. कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर का शुरू से अपमान किया है.

By ANURAG SHARAN | June 16, 2025 6:54 PM

फोटो-19- प्रेसवार्ता करते पूर्व मंत्री सह विधायक मुरारी प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर दलितों के भड़क रहे वोटों से कांग्रेस घबरा गयी है. कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर का शुरू से अपमान किया है. 65 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने दिल्ली के संसद में बाबा साहेब की तस्वीर को भी जगह नहीं दी. भाजपा की सरकार बनते उन्हें भारतरत्न से नवाजा गया. ये बातें पूर्व मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने सोमवार को सासाराम परिषद में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि विगत रविवार को शिवसागर प्रखंड मुख्यालय परिसर में डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण व रविदास सम्मेलन किया गया था. इसके बाद सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को अछूत बताते हुए उनकी प्रतिमा को दूध से धोया. दूध से धोना तो अच्छी बात है, लेकिन दूसरे पर आरोप मढ़ना कहीं से भी उचित नहीं है. छुआछूत का मुद्दा उछाल कांग्रेस शुरू से ही सत्ता में रहने का प्रयास करते रही है. विधायक ने कहा कि इस मामले में बाबा साहब को अपमानित करने के लिए दोषी कांग्रेस नेताओं पर पुलिस प्रशासन को एफआइआर करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है