बाइक सवार ने सब्जी विक्रेता के पुत्र को झांसा देकर ले भागा, सूझबूझ से बचा

मौका पाकर बाइक से कूदा बच्चा, मचाया शोर, बची जान

By PANCHDEV KUMAR | January 4, 2026 9:17 PM

बिक्रमगंज. शहर में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक बाइक सवार युवक सब्जी विक्रेता को झांसा देकर उसके 12 वर्षीय पुत्र को अपने साथ बाइक पर बैठाकर फरार हो गया. हालांकि, बच्चे ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अपहर्ता के चंगुल से खुद को बचा लिया, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. घटना नगर पर्षद कार्यालय के पास की है. गुलजारबाग निवासी सब्जी विक्रेता अनवर मियां अपने ठेले पर सब्जी बेच रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक पहले पास की चप्पल दुकान से चप्पल खरीदी और फिर अनवर मियां से सब्जी ली. पैसे देने के दौरान युवक ने झांसा दिया कि बच्चे को साथ लेकर मोड़ पर चलने को कहा, वहां से पैसा दिलाने की बात कही. भरोसा कर अनवर मियां ने अपने पुत्र सकिल (12) को बाइक पर बैठा दिया. कुछ देर बाद जब बच्चा वापस नहीं लौटा, तो आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. खोजबीन शुरू की गयी और पुलिस को सूचना दी गयी. इसी बीच बच्चा हांफता-कांपता हुआ घटनास्थल पर पहुंच गया. उसने बताया कि मौका पाकर वह बाइक से कूद गया और शोर मचाया, जिसके बाद बाइक सवार युवक फरार हो गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मोबाइल से नाबालिग के अपहरण की सूचना मिली थी. पुलिस तत्काल कार्रवाई के लिए निकल ही रही थी कि बच्चा सुरक्षित लौट आया. उन्होंने बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि ठगी का है. बाइक चालक करीब ढाई सौ रुपये की सब्जी खरीद के नाम पर बच्चे को बाइक पर बैठाकर सासाराम रोड नहर पुल के पास उतारकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार की हुलिया के आधार पर काफी दूर तक खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. यदि पीड़ित सब्जी विक्रेता आवेदन देते हैं, तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गयी है और लोगों से अपील की गयी है कि बच्चों को अनजान व्यक्तियों के साथ न भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है