दावथ व सूर्यपुरा सीओ ने चार मामलों का किया निबटारा

Sasaram news. सूर्यपूरा और दावथ थाना परिसर में शनिवार को सीओ और एसएचओ ने जनता दरबार लगा चार मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 8:11 PM

फोटो-30- जनता दरबार में शामिल लोग. प्रतिनिधि, सूर्यपुरा सूर्यपूरा और दावथ थाना परिसर में शनिवार को सीओ और एसएचओ ने जनता दरबार लगा चार मामलों का ऑन द स्पॉट निबटारा किया. सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, आरओ सुमन कुमार, एस आई अनामिका सुधा और अन्य कर्मियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया. इस दौरान अंचल क्षेत्र से कुल चार मामले आए जिसमें दो मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के उपस्थिति में कर दिया गया है. दूसरी तरफ दावथ सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृपाल जी आरओ सत्यप्रकाश द्विवेदी, चंदन कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान अंचल क्षेत्र के चार गांव से चार मामले आये थे, जिनमें दोनों पक्षों की उपस्थिति में दो मामलों का निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है