Sasaram News : दो सहेलियों के मिले शव का मामला अब भी बना रहस्य

बिक्रमगंज के सलेमपुर नहर में गत 30 जुलाई को मिली दो किशोरियों का शव के मामले में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.

By PRABHANJAY KUMAR | July 31, 2025 9:37 PM

बिक्रमगंज/नासरीगंज. बिक्रमगंज के सलेमपुर नहर में गत 30 जुलाई को मिली दो किशोरियों का शव के मामले में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. दोनों युवतियों की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के मरोझियां गांव की सबीना प्रवीण और रजिया खातून के रूप में हुई थी. पुलिस प्रशासन सहित परिजनों को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गयी. मामले को संदिग्ध इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि बरामद शवों के हाथ आपस में बंधे हुए पाये गये थे. परिजनों ने पहले ही स्पष्ट किया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. गांव वालों के अनुसार, दोनों सहेलियां आपस में बेहद घनिष्ठ थीं और हमेशा एक साथ देखी जाती थीं. घटना वाले दिन 29 जुलाई की शाम दोनों घास काटने के लिए निकली थीं और उसके बाद से लापता हो गयी. इधर, बुधवार को जब सलेमपुर नहर से दोनों के शव बरामद हुए तो इलाके में सनसनी फैल गयी थी. बिक्रमगंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की थी. फिलहाल पुलिस द्वारा मोबाइल रिकॉर्ड, घटनास्थल से मिले संकेत और गांव के लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच जारी है. बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है. इसमें बिक्रमगंज थाना और नासरीगंज थाना आपसी समझ के आधार पर आगे बढ़ रहे है. लेकिन, घटना के दो दिन बाद भी स्पष्ट तथ्य सामने नहीं आने से ग्रामीणों में असंतोष है और मामले को लेकर चर्चा लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है