बहन-बहनोई की संपत्ति को भाई ने गुरुद्वारा टकसाल संगत को किया दान

Sasaram news. एक व्यक्ति ने अपने बहन-बहनोई सहित भांजे-भांजी की मौत के बाद उनकी पूरी संपत्ति को शहर के गुरुद्वारा टकसाल संगत को रविवार को दान दे दिया.

By ANURAG SHARAN | May 25, 2025 6:35 PM

शहर के जानी बाजार में था घर, बहन-बहनोई सहित भांजा-भांजी की करीब 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है मौत फोटो-11- टकसाल संगत गुरुद्वारा में कमेटी को संपत्ति दान करते भाई व परिवार के सदस्य. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण लोग कहा करते हैं कि इस जमाने में धन के प्रति लोगों का बहुत ही मोह है. लेकिन, इस जमाने में ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें धन के प्रति थोड़ा भी लोभ नहीं है. इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी किशोर प्रसाद गुप्ता ने पेश किया है. उन्होंने अपनी बहन-बहनोई सहित भांजे-भांजी की मौत के बाद उनकी पूरी संपत्ति को शहर के गुरुद्वारा टकसाल संगत को रविवार को दान दे दिया. दान में दी गयी मकान सहित अन्य संपत्ति करीब 35 लाख रुपये की आंकी गयी है. गोरखपुर के किशोर प्रसाद की बहन बागेश्वरी कौर की शादी शहर के सरदार बलवंत सिंह से हुई थी. इसके बाद उनके दो भांजे प्रदीप सिंह व हरेंद्र सिंह, एक भांजी सरिता सिंह का जन्म हुआ. भांजे व भांजी अभी बड़े हुए ही नहीं थे. तभी उनकी बहन व बहनोई की मौत हो गयी. इसके बाद धीरे-धीरे विभिन्न बीमारियों से भांजे व भांजी की भी मौत हो गयी. शहर के जानी बाजार में आधे कट्ठे में मकान था. तब से मकान खाली था. इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सचिव सूचित सिंह व प्रधान सरदार मानिक सिंह ने बताया कि आधे कट्ठे में निर्मित मकान, करीब पांच लाख रुपये के जेवर सहित अन्य वस्तु गुरुद्वारे में दान दी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है