सरदार पटेल की मूर्ति को तोड़ने से लोगों में आक्रोश

Sasaram news. सरदार पटेल विचार मंच द्वारा सरदार पटेल पार्क में स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा विगत गुरुवार को तोड़ दिया गया.

By ANURAG SHARAN | April 5, 2025 7:14 PM

फोटो-20 – जांच करते अंचलाधिकारी. दिनारा. सरदार पटेल विचार मंच द्वारा सरदार पटेल पार्क में स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा विगत गुरुवार को तोड़ दिया गया. इसको लेकर विचार मंच के लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में मंच के सदस्यों द्वारा अज्ञात के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में सीओ मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर स्थल पर जाकर मूर्ति की जांच की गयी. मूर्ति टूटी हुई पायी गयी. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर सरदार पटेल विचार मंच के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पटेल, संयोजक मनोज पटेल, राजू पटेल, रामू चौधरी, रमेश साह, राजेंद्र सिंह, जयराम राय, राज किशोर राम, निरंजन राय शाहिद कोई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है